रिलायंस दोबारा लॉन्च करने वाला है 4G फीचर वाला जियो फोन

रिलायंस जियो 4G फीचर वाला जियो फोन दोबारा लॉन्च करने वाली है। ज्यादा संभावना है कि यह 2021 की पहली तिमाही में लॉन्च हो सकती है। कोरोना महामारी के बीच वर्क और स्टडी फ्रॉम होम जैसी स्थिति को देखते हुए कंपनी ने यह फैसला लिया है। क्योंकि इससे काम, स्टडी और मनोरंजन के मार्केट में लगातार ग्रोथ देखने को मिल रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नए रिलायंस जियो फोन को कॉन्ट्रैक्ट पर विनिर्माण करने वाली कंपनी फ्लेक्स द्वारा बनाएगी। एजेंसी के मुताबिक रिलायंस जियो का टार्गेट लगभग 20-30 करोड़ मोबाइल फोन ग्राहकों का है, जो वर्तमान में 2G यूजर हैं।

रिलायंस दोबारा लॉन्च करने वाला है 4G फीचर वाला जियो फोन

जियो के नए 4G फोन की दोबारा लॉन्चिंग तब हो रही है, जब जियो और गूगल एंड्रॉयड स्मार्टफोन का भारत में ट्रायल जारी है। बता दें कि इसी साल के शुरुआत में गूगल ने जियो प्लेटफॉर्म में 7.7% हिस्सेदारी के लिए 33,737 करोड़ रुपए का निवेश किया था।