रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर अपनी बचपन की फोटो शेयर की, लिखा-कौन जानता था कि मैं उडऩा सीखूंगी

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की स्टोरी पर दो पॉजिटिव नोट शेयर किए हैं। इनमें से एक पर उन्होंने अपनी बचपन की फोटो लगाई है। पिछला साल रिया के लिए काफी मुश्किलों से भरा रहा था।

उन्होंने न सिर्फ अपने बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत को खोया, बल्कि अकेले ही काफी मुश्किलों का सामना भी किया। उन पर ड्रग्स का सेवन करने और लेनदेन को लेकर कई आरोप लगे हुए हैं।

रिया चक्रवर्ती ने नोट में लिखा, और बस ऐसे ही..उसने तूफान का सामना किया, क्योंकि सच में हमेशा सुबह से पहले अंधेरा होता है। वहीं दूसरे पोस्ट में उन्होंने अपने बचपन की फोटो शेयर की और लिखा, मुझे लगा कि मां मुझे चलना सिखा रही हैं, कौन जानता था कि मैं उडऩा सीखूंगी।

रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर अपनी बचपन की फोटो शेयर की, लिखा-कौन जानता था कि मैं उडऩा सीखूंगी

रिया ने फादर्स डे के मौके पर अपने पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती के लिए भावुक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने पिता के साथ अपने बचपन की फोटो शेयर करते हुए लिखा था, हैप्पी फादर्स डे मेरे पापा। आप ही मेरी सहनशक्ति हैं, आप ही मेरी प्रेरणा हैं। मैं माफी चाहती हूं कि वक्त मुश्किल भरा रहा। लेकिन मुझे आपकी छोटी बेटी होने पर गर्व है। मेरे डैडी सबसे मजबूत। लव यू पापा- मिष्टी।

यह भी पढ़ें-सोशल मीडिया पर हुआ वायरल बिग बी का पोस्ट, फैंस के साथ शेयर किया नीली शर्ट वाला किस्सा