रितेश देशमुख का जेनेलिया के लिए बर्थडे पोस्ट

रितेश देशमुख ने अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा के 38वें जन्मदिन पर एक बहुत ही दिल छू लेने वाला पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में उन्होंने जेनेलिया को अपनी प्रेरणा, जीवन और सबसे अच्छी दोस्त बताया है। रितेश ने अपनी और जेनेलिया की कई खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं।

पोस्ट में रितेश ने जेनेलिया को उनके बच्चों की एक बेहतरीन माँ, एक आदर्श बेटी और अपनी सबसे अच्छी दोस्त बताया। उन्होंने यह भी लिखा कि जेनेलिया हमेशा उनके साथ खड़ी रहती हैं और हर मुश्किल में उनका सहारा बनती हैं। रितेश ने कहा कि जेनेलिया परिवार की ताकत हैं और वही उनके घर की असली रूह हैं।

 

रितेश ने अपनी पत्नी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए लिखा, “तुम मुझे हर दिन एक बेहतर इंसान बनने की प्रेरणा देती हो। मुझे खुद पर गर्व होता है कि तुम मेरी जिंदगी का हिस्सा हो। मैं तुमसे बेहिसाब प्यार करता हूं और अपना पूरा जीवन इसी प्यार को तुम्हें महसूस कराने में बिताना चाहता हूं। हैप्पी बर्थडे, मेरी जान।”

यह कपल 3 फरवरी 2012 को शादी के बंधन में बंधा था और इनके दो बेटे हैं, जिनका नाम रियान और राहिल है।