रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और सनराइजर्स हैदराबाद में आज होगा मुकाबला

आईपीएल 2021 सीजन का छठा मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। चेन्नई के चेपक स्टेडियम में होने वाला यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

विराट कोहली की टीम ने सीजन के अपने पहले मुकाबले में पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को हराया था। वहीं, डेविड वॉर्नर की सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और सनराइजर्स हैदराबाद में आज होगा मुकाबला

बेंगलुरु यह मैच जीतकर अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखने उतरेगी। वहीं, हैदराबाद लगातार तीसरे मैच में आरसीबी को हराना चाहेगी। इससे पहले पिछले सीजन में हैदराबाद ने एलिमिनेटर समेत 2 मैच में बेंगलुरु को शिकस्त दी थी।

विराट के पास एलिमिनेटर में मिली हार का बदला लेने का मौका है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 18 मुकाबले हुए हैं। इसमें से हैदराबाद ने 10 और बेंगलुरु ने 7 मैच में जीत हासिल की है। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला।

यह भी पढ़ें-आईपीएल 14 : रोमाचंक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स 4 रन से हारा, सैमसन ने ठोका शतक