राजनाथ सिंह का बड़ा फैसला, कहा-आम नागरिकों के लिए खोले जाएं डिफेंस और डीआरडीओ के अस्पताल

देशभर में कोरोना के तेजी से बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने आर्मी चीफ एमएम नरवणे, डिफेंस सेक्रेटरी और डीआरडीओ चीफ से कहा है कि वह डिफेंस, कैंट और डीआरडीओ के अस्पतालों में आम नागरिकों को भी इलाज की सुविधाएं मुहैया कराएं।

रक्षामंत्री ने सभी आर्मी के लोकल कमांडर्स को अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद देने के लिए भी कहा है। इसी तरह डिफेंस सेक्रेटरी को आदेश दिया गया है कि वह कैंट बोर्ड के सारे अस्पतालों में आम नागरिकों का भी इलाज करें।
लगातार तीसरे दिन 2.50 लाख से ज्यादा मरीज मिले

राजनाथ सिंह का बड़ा फैसला, कहा-आम नागरिकों के लिए खोले जाएं डिफेंस और डीआरडीओ के अस्पताल

लगातार तीसरे दिन सोमवार को 2.50 लाख से ज्यादा नए मरीज मिले। हालांकि, अच्छी बात ये है कि रविवार के मुकाबले इसमें गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 2 लाख 56 हजार 828 लोग संक्रमित पाए गए।

रविवार को 2.75 लाख से ज्यादा लोग पॉजिटिव पाए गए थे। पहली बार रिकॉर्ड 1 लाख 54 हजार 234 लोग ठीक भी हुए। इससे पहले एक दिन में सबसे ज्यादा 18 अप्रैल को 1.43 लाख लोग रिकवर हुए थे।

यह भी पढ़ें-वैक्सीनेशन पर बड़ा ऐलान : अब 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोग वैक्सीन लगवा सकेंगे