‘सैंयार’ ने मचाया तहलका, पहले दिन कमाए 21 करोड़

आशिकी 2′, ‘आवारापन’ और ‘एक विलेन’ जैसी रोमांटिक फिल्मों से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले निर्देशक मोहित सूरी एक बार फिर प्यार की एक नई कहानी लेकर लौटे हैं।

इस बार उन्होंने पेश की है, ‘सैंयार’, ‘सैय्यार’ ने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया है। जहां ‘सैंयार’ ने रिलीज़ के पहले दिन 21 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की थी, वहीं अब दूसरे दिन के कलेक्शन भी सामने आ गए हैं।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 19 जुलाई यानी रिलीज़ के दूसरे दिन 24 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह ‘सैंयार’ का दो दिन का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 45 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।

अगर ये इसी रफ्तार से आगे बढ़ती रही तो बहुत जल्द 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर देगी। फिल्म की शानदार ओपनिंग और लगातार बढ़ते कलेक्शन को देखकर साफ है कि दर्शकों को यह रोमांटिक ड्रामा खूब भा रहा है।

अहान पांडे, बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे के छोटे भाई चिक्की पांडे उर्फ शरद पांडे के बेटे हैं। चिक्की पांडे का नाम मुंबई के प्रभावशाली और जाने-माने व्यक्तित्वों में शामिल है।