मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सैयारा’ ने सिर्फ 4 दिनों में ‘बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जो इस साल की सबसे बड़ी अचंभित कर देने वाली उपलब्धियों में से एक है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, ‘सैयारा’ ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी पहले सोमवार को भी शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 22.50 करोड़ रुपये की कमाई की।
इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 105.50 करोड़ रुपये पहुंच चुका है। फिल्म ने 21.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत की थी।
दूसरे दिन इसने 26 करोड़ रुपये, जबकि तीसरे दिन धमाकेदार तरीके से 35.75 करोड़ रुपये की कमाई की। महज 45 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने चार दिनों में ही न सिर्फ अपना बजट दोगुना वसूल लिया, बल्कि 100 करोड़ क्लब में भी तेजी से एंट्री कर ली।
‘सैयारा’ इस साल की सबसे चर्चित और सफल फिल्मों में से एक बन चुकी है। ‘सैयारा’, जो कि एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा है, 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी ।