सलमान खान फिल्म राधे में दिशा पाटनी को किस करते हुए नजर आएंगे

सलमान खान, दिशा पाटनी और रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई ईद के मौके पर सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म में धमाकेदार एक्शन के साथ दिशा और सलमान का रोमांस भी नजर आने वाला है। यूं तो सलमान किसिंग सीन से तौबा कर चुके हैं हालांकि इस फिल्म में सलमान दिशा को टेप के साथ किस करते नजर आ रहे हैं।

सलमान खान ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर राधे फिल्म की मेकिंग का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने फिल्म से जुड़ी कुछ बातें शेयर की हैं। वीडियो में सलमान खान ने बताया है कि वो इस फिल्म में दिशा पाटनी को किस करते हुए नजर आएंगे, हालांकि उन्होंने साफ किया है कि ये सीन उन्होंने डक्ट टेप के जरिए किया है।

सलमान खान फिल्म राधे में दिशा पाटनी को किस करते हुए नजर आएंगे

सलमान ने कहा, इस पिक्चर में किस जरूर है लेकिन दिशा के साथ नहीं है, टेप के साथ है। इसके साथ ही एक्टर ने ये भी साफ कहा है कि अगर कोई इस उम्र में एक्शन कर सकता है, तो रोमांस क्यों नहीं। दिशा-सलमान का किसिंग सीन फिल्म के ट्रेलर में साफ नजर आ रहा है जिसके कुछ स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे थे।

यह भी पढ़ें-अभिनेता हर्षवर्धन राणे अपनी बाइक बेचकर जरूरतमंदों के लिए ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर खरीदेंगे