जयपुर में संस्कृत महोत्सव, ‘भविष्याय संस्कृतम्’ ने दिखाई नई राह

जयपुर में संस्कृत महोत्सव, ‘भविष्याय संस्कृतम्’ ने दिखाई नई राह
image source : via x.com
  • परिष्कार कॉलेज में “भविष्याय संस्कृतम्” कार्यक्रम का आयोजन
  • संस्कृत नाट्य, गीत और विज्ञान प्रदर्शनी से दिखी जीवंतता
  • डॉ. प्रेमचंद बैरवा व अनेक गणमान्य हस्तियों की सहभागिता

“Sanskrit for Future” program : जयपुर स्थित परिष्कार कॉलेज में संस्कृत भारती द्वारा “भविष्याय संस्कृतम् – Samskrit For Future” विषय पर भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने छात्रों और उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कृत केवल अतीत की भाषा नहीं, बल्कि भविष्य के लिए भी अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायी है।

कार्यक्रम की सबसे बड़ी खासियत रही कि यहां संस्कृत नाट्य, गीत, विज्ञान प्रदर्शनी और सामूहिक नृत्य के जरिए संस्कृत की जीवंतता और उसके उज्ज्वल भविष्य की झलक दिखाई गई। विद्यार्थियों के उत्साह और रचनात्मकता ने दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया।

जयपुर में संस्कृत महोत्सव, ‘भविष्याय संस्कृतम्’ ने दिखाई नई राह
image source : via x.com

डॉ. बैरवा ने संस्कृत भारती परिवार के सभी कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयासों ने इस आयोजन को भव्य सफलता दिलाई।

यह भी पढ़े : “कांग्रेस की भाषा लोकतंत्र के खिलाफ है” — जोधपुर में गरजे मंत्री शेखावत

इस मौके पर कई गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं, जिनमें सुरेश सोनी (अ. भा. कार्यकारिणी सदस्य, RSS), जयप्रकाश गौतम (अ. भा. संगठन मंत्री, संस्कृत भारती), बाबूलाल (प्रांत प्रचारक, RSS जयपुर प्रांत), हरिशंकर भारद्वाज (जयपुर प्रांत अध्यक्ष, संस्कृत भारती), डॉ. राघव प्रकाश (निदेशक, परिष्कार कॉलेज), वासुदेव देवनानी (विधानसभा अध्यक्ष, राजस्थान विधानसभा), डॉ. गोपाल शर्मा (विधायक सिविल लाइन) और डॉ. सौम्या गुर्जर (महापौर, जयपुर नगर निगम ग्रेटर) शामिल रहे।