एसबीआई जयपुर मंडल ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

sbi
sbi

जयपुर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर एसबीआई जयपुर मंडल के मुय महाप्रबंधक अमिताभ चटर्जी ने बैंक के ग्राहकों व स्टाफ सदस्यों के लिए योग का महत्व रेखांकित किया। इस अवसर पर चटर्जी ने ‘हेल्दी हेबिट्स’ नाम से योग आधारित एक विडियो भी जारी किया जिसमें उन्होंने बताया कि योग को विभिन्न शब्दों में परिभाषित किया जाता है किन्तु उनका अनुभव कहता है कि योग वह कला है जो मनुष्य के मन, विचार और कर्म को समन्वित करके तीनों के तालमेल से मनुष्य जीवन की सर्वश्रेष्ठ संभावना को प्रकट करता है। उन्होंने कहा कि योग की सहायता से मनुष्य अपने सामथ्र्य का सर्वश्रेष्ठ हासिल कर सकता है।

एसबीआई जयपुर मंडल ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
Amitabh Chatterjee

उन्होंने सभी स्टाफ सदस्यों और ग्राहकों से दैनिक जीवन में योग और प्राणायाम को स्थान देने की अपील की। कोविड-19 महामारी के चलते इस बार भारतीय स्टेट बैंक ने योग दिवस सामूहिक रूप में आयोजित करने के स्थान पर डिजिटल माध्यम से मनाया।