चयन पोस्ट फेज-13: परीक्षा रद्द होना प्रशासनिक भ्रष्टाचार परीक्षा माफिया के गठजोड़ का नतीजा

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

नई दिल्ली। राहुल गांधी ने एसएससी की चयन पोस्ट फेज-13 परीक्षा के रद्द होने पर सरकार की नाकामी और प्रशासनिक भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह परीक्षा माफिया के गठजोड़ का नतीजा है।

राहुल गांधी ने बिहार में अभ्यर्थियों के 400-500 किलोमीटर दूर जाकर परीक्षा देने का जिक्र करते हुए कहा कि सिस्टम की लापरवाही से इन लोगों और उनके परिवार का समय और मेहनत बर्बाद हो रही है।

उन्होंने पिछले 10 सालों में नीट, यूजीसी नेट, यूपीएससी, बीपीएससी और बोर्ड परीक्षाओं में खुलेआम धांधली का आरोप लगाया और कहा कि इन धांधलियों से 85 लाख बच्चे प्रभावित हुए हैं। राहुल गांधी के मुताबिक, सरकार इन धांधलियों को रोकने में नाकाम रही है और भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता और सुधार के उसके वादे खोखले साबित हुए हैं.।