नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को एक बार फिर 56 हजारी बनने में सफल रहा। दिनभर के कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 56 हजार के दायरे को पार करने में सफल रहा। लेकिन आखिरी दौर में गिरकर 55,958.98 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 91.32 अंक की मामूली मजबूती के साथ 55,647.11 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 64.95 अंक की मजबूती के साथ 16,561.40 अंक के स्तर पर खुला।
हालांकि आखिरी वक्त में हुई बिकवाली के कारण निफ्टी भी थोड़ा नीचे फिसल कर 128.15 अंक की तेजी के साथ 16,624.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ।