शेयर बाजार: बढ़त के साथ बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

शेयर बाजार
शेयर बाजार

नई दिल्ली । घरेलू शेयर बाजार आज मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा। इसके साथ ही पिछले चार कारोबारी दिनों से जारी गिरावट के सिलसिले पर भी ब्रेक लग गया‌। आज के कारोबार की सपाट स्तर पर मिली-जुली शुरुआत हुई थी। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में बाजार पर दबाव बना रहा। इसके बाद खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की चाल में तेजी आ गई।

पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.39 प्रतिशत और निफ्टी 0.45 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.83 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.95 प्रतिशत की तेजी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

कारोबार में बीएसई में 4,215 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,580 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,475 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 160 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,659 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,774 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 885 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए।

इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 21 शेयर बढ़त के साथ और 9 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 35 शेयर हरे निशान में और 15 शेयर लाल निशान में बंद हुए।