ऑल टाइम के हाई लेवल पर पहुंचे संसेक्स और निफ्टी, उतार चढ़ाव के बाद हरे निशान बंद हुआ कारोबार

शेयर बाजार
शेयर बाजार

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को काफी तेजी देखी गई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने एक बार फिर ऑल टाइम हाई के नए रिकॉर्ड बनाए। हालांकि ये तेजी कारोबार के अंत तक बरकरार नहीं रह सकी। दिनभर शानदार तेजी दिखाने के बाद भारतीय शेयर बाजार बंद होने के थोड़ा पहले जबरदस्त बिकवाली के दबाव में आ गया, सूचकांक मामूली बढ़त के साथ सूचकांक 151.81 अंक की मजबूती के साथ 54,554.66 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स का ये अभी तक सबसे ऊंचा क्लोजिंग लेवल है। बंद हुए। सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 16.55 अंक की मामूली बढ़त के साथ 16,274.80 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। दोपहर 11 बजे निफ्टी ने 100.45 अंक की छलांग लगाते हुए 16,359.25 अंक के स्तर पर पहुंच कर तेजी का नया रिकॉर्ड कायम कर लिया। निफ्टी ने भी अंत में 21.85 अंक की मामूली तेजी के साथ 16,280.10 अंक के स्तर पर कारोबार को बंद किया।