सेंसेक्स 80,604.08 और निफ्टी 221.75 अंक की बढ़त के साथ 24,585.05 पर बंद हुआ

शेयर बाजार
शेयर बाजार

नई दिल्ली। आज घरेलू शेयर बाज़ार में ज़बरदस्त तेज़ी देखने को मिली, जिसकी वजह से निवेशकों की संपत्ति में ₹3.39 लाख करोड़ का बड़ा इज़ाफा हुआ। इस उछाल का मुख्य कारण सकारात्मक वैश्विक संकेत, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और निवेशकों द्वारा निचले स्तर पर की गई ‘वैल्यू बाइंग’ है।

बाज़ार का प्रदर्शन

  • बाज़ार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई थी, लेकिन जल्द ही खरीदार हावी हो गए।
  • सेंसेक्स 746.29 अंक की तेज़ी के साथ 80,604.08 पर बंद हुआ।
  • निफ्टी 221.75 अंक की बढ़त के साथ 24,585.05 पर बंद हुआ।
  • प्रमुख सेक्टरों में खरीदारी
  • आज रियल्टी, पीएसयू बैंक और फार्मास्यूटिकल जैसे सेक्टरों में अच्छी खरीदारी हुई। इसके अलावा, आईटी, ऑटोमोबाइल और मेटल सेक्टरों में भी मजबूती देखने को मिली। केवल कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर में बिकवाली का दबाव रहा।
  • टॉप गेनर्स और लूजर्स
  • आज के कारोबार में जिन कंपनियों के शेयरों में सबसे ज़्यादा उछाल आया, उनमें अदानी एंटरप्राइजेज, टाटा मोटर्स, एटरनल, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और अपोलो हॉस्पिटल शामिल थे। वहीं, हीरो मोटोकॉर्प, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, भारती एयरटेल और मारुति सुजुकी जैसी कंपनियों के शेयरों में थोड़ी गिरावट देखने को मिली।

  • कुल मिलाकर, आज का दिन भारतीय शेयर बाज़ार के लिए बहुत ही मज़बूत रहा, जहाँ ज़्यादातर शेयरों में बढ़त दर्ज की गई और निवेशकों ने अच्छा मुनाफा कमाया।