नाक में ब्लीडिंग के चलते दुबई के अस्पताल में भर्ती हैं शमास नवाब सिद्दीकी

निर्देशक शमास नवाब सिद्दीकी की फीचर निर्देशन फिल्म बोले चूडिय़ां रिलीज की दहलीज पर है। इस बीच फिल्म के गीत स्वैगी चूडि़य़ां रिलीज हुआ। इस पर शमास ने भावुक पोस्ट लिखा है। वह इसलिए कि नाक में ब्लीडिंग के चलते वो दुबई के अस्पताल में भर्ती हैं। वहां उनका ऑपरेशन हुआ। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा, तीन दिन हो गए हैं और मैं दुनिया से जुड़ नहीं पा रहा था।

शमास ने आगे लिखा- आज ही अपना फोन देखा। फिल्म के पहले गीत स्वैगी चूडि़य़ां की रिलीज पर बधाई भरे संदेश थे। दरअसल, जब गाना रिलीज हुआ, तो मैं नाक से खून बहने के कारण एनएमसी अस्पताल दुबई में ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया गया था।

नाक में ब्लीडिंग के चलते दुबई के अस्पताल में भर्ती हैं शमास नवाब सिद्दीकी

मैं अपने अस्पताल में बिस्तर पर बैठा हूं और सोच रहा हूं कि यह अजीब समय है जब आप अपनी सफलता और मेहनत के फल को देख तो रहे होते हैं, मगर आप को उससे दूर रहना पड़ता है।

यह भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा ने कुंभ मेले में उमड़ी भीड़ पर लिखा-कोरोना महामारी के समय में ये तस्वी शॉकिंग