नई दिल्ली। गुरुवार को वैश्विक दबाव, विदेशी निवेशकों की बिकवाली, कुछ कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजे और कच्चे तेल की कीमत में तेजी के कारण घरेलू शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई। सेंसेक्स 542.47 अंक यानी 0.66% की गिरावट के साथ 82,184.17 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 157.80 अंक यानी 0.63% गिरकर 25,062.10 पर बंद हुआ।
गिरावट के प्रमुख कारण:
– विदेशी निवेशकों की बिकवाली
– कुछ कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजे
– कच्चे तेल की कीमत में तेजी
– वैश्विक दबाव
सेक्टोरियल प्रदर्शन:
– आईटी, रियल्टी और एफएमसीजी सेक्टर में बिकवाली
– बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, ऑयल एंड गैस और पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज में गिरावट
– मेटल, हेल्थ केयर और ऑटोमोबाइल सेक्टर में खरीदारी
टॉप गेनर्स और लूजर्स:
– टॉप 5 गेनर्स: एटरनल (3.67%), टाटा मोटर्स (1.51%), डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज (1.45%), ग्रासिम इंडस्ट्रीज (0.99%) और सिप्ला (0.98%)
– टॉप 5 लूजर्स: नेस्ले (5.32%), ट्रेंट लिमिटेड (3.83%), श्रीराम फाइनेंस (3.13%), टेक महिंद्रा (3.10%) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (1.52%)¹