साप्ताहिक समीक्षा : लगातार तीसरे सप्ताह गिरा शेयर बाजार

शेयर बाजार
शेयर बाजार

नई दिल्ली। अमेरिका के साथ प्रस्तावित ट्रेड डील को लेकर बनी अनिश्चितता, विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली और आईटी सेक्टर की सुस्ती की वजह से घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे सप्ताह गिरावट के साथ बंद हुआ। शुक्रवार यानी 18 जुलाई को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह में बीएसई का सेंसेक्स 742.74 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 81,757.73 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई के निफ्टी ने 181.45 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट के साथ 24,968.40 में अंक के स्तर पर पिछले सप्ताह के कारोबार का अंत किया।

शुक्रवार को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह के दौरान बीएसई के लार्जकैप इंडेक्स में 0.50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इस इंडेक्स में शामिल आईसीआईसीआई लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजी, इंटरग्लोब एवियशन, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, एबीबी इंडिया और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर एचडीएफसी ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी, अदानी ग्रीन एनर्जी, वरुण बेवरेजेज, हीरो मोटोकॉर्प और बॉश के शेयर टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए।