नई दिल्ली। शशि थरूर (केरल से कांग्रेस सांसद ) ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में हुए लंच पर तंज कसा है। थरूर ने मुनीर को ट्रंप के साथ भोजन को फूड फॉर थॉट बताया है। शशि थरूर ने कहा कि ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित करने की वकालत के बदले यह लंच के रूप में पुरस्कृत किया गया होगा। ट्रंप-मुनीर मुलाकात पर टिप्पणी करने के लिए पूछे जाने पर शशि थरूर ने कहा, मैंने बैठक का नतीजा नहीं देखा है। व्हाइट हाउस के अनुसार, इस जनरल ने कहा था कि राष्ट्रपति को नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए, और फिर उन्हें लंच से पुरस्कृत किया गया।
मुझे उम्मीद है कि खाना अच्छा था और इस प्रक्रिया में उन्हें फूड फॉर थॉट भी मिले होंगे। थरूर ने कहा कि अमेरिकी पाकिस्तान को आतंकवाद का समर्थन न करने, आतंकवादियों को हमारे देश में सक्षम न करने, लैस न करने, वित्तपोषित न करने और भेजने के महान महत्व की याद दिलाएंगे। उन्होंने आगे कहा, यह हमारी आशा है कि अमेरिकी सरकार में कोई भी ओसामा बिन लादेन प्रकरण को नहीं भूला है।