सात दिनों तक शुभांशु और अन्य एस्ट्रोनॉट्स क्वारंटीन रहेंगे

  • भारत के अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला वापिस लौटे, कैलिफोर्निया के तट पर सफल लैंडिंग

नई दिल्ली । भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला सकुशल पृथ्‍वी पर वापस लौट आए हैं। उनके कैप्सूल ने कैलिफोर्निया के तट पर सफल लैंडिंग की। एक्सिओम 4 मिशन के तहत ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के ड्रैगन कैप्सूल ने मंगलवार को भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बज कर दो मिनट पर कैलिफोर्निया के पास प्रशांत महासागर में स्प्लैशडाउन किया। इस दौरान उन्होंने हाथ उठाकर सबका अभिवादन किया। उन्होंने 18 दिनों में पहली बार गुरुत्वाकर्षण का अनुभव किया। इसके बाद शुभांशु शुक्ला को आइसोलेशन रूम में ले जा गया। शुक्ला पहले भारतीय हैं जिन्होंने किसी निजी मिशन के तहत आईएसएस की यात्रा की और सुरक्षित लौटे। सात दिनों तक पृथकवास में रहेंगे चारों अंतरिक्ष यात्रीअगले एक सप्ताह तक शुभांशु और अन्य एस्ट्रोनॉट्स को क्वारंटीन रखा जाएगा।