22 वें दिन भी मजबूती से टिकी है सितारे जमीन पर

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर 22वें दिन भी बॉक्स आॅफिस पर मजबूती के साथ टिकी है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने 10.7 करोड़ के नेट कलेक्शन से शुरुआत की। इसके बाद लगातार दो दिनों तक फिल्म की कमाई में तगड़ा इजाफा देखने को मिला। पहले सप्ताह में ही फिल्म ने 88.9 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर दिया।

दूसरे सप्ताह की बात करें, तो फिल्म ने 46.5 करोड़ की कमाई अपने नाम कर ली। हाल ही में फिल्म ने 150 करोड़ क्लब में एंट्री ली। वहीं, बात शुक्रवार के कलेक्शन की करें, तो खबर लिखे जाने तक फिल्म ने 79 लाख की कमाई कर ली है। कुल कलेक्शन के बारे में बता दें कि मूवी ने 155.14 करोड़ अपने नाम कुल 22 दिनों में कर लिए है।