बोले- किशनगढ़ घटना पर उनका ट्वीट करना दुर्भाग्यपूर्ण
जयपुर। सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने किशनगढ़ घटना पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी और एक महिला की हत्या करने की जैसे ही सूचना मिली मैंने तुरन्त पुलिस के उच्च अधिकारियों से बात की। पुलिस के उच्च अधिकारियों ने घटना का अनुसंधान किया। अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार उक्त घटना में महिला के परिवारजन के प्रति संदेह बताया है और इतना स्पष्ट है कि चौबीस घंटे के अन्दर-अन्दर इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। इस घटना में शामिल कुछ लोगों को डिटेन किया गया है कुछ की तलाश जारी है जल्दी उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अविनाश का पूर्व सीएम पर पलटवार
कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहे
यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि राजस्थान में जब भी इस प्रकार की कोई घटना होती है तो विपक्ष राजनीति करने का मौका देखती है। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो ट्वीट किया बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं उनसे इतना ही कहूंगा कि मुख्यमंत्री भजनलाल के विशेष प्रयासों से अपराध में 10 प्रतिशत की कमी आई है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय पूरे देश में अपराध के मामले में नंबर एक की पोजिशन पर था। भजनलाल सरकार का लगातार प्रयास रहा है, की कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहे। अपराध पर नियंत्रण हो, लेकिन कांग्रेस के नेताओं को माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी के विकास के काम और कार्यकुशलता पर उनको ईष्र्या है इसलिए इस प्रकार के बे-बुनियाद आरोप लगाकर राजस्थान सरकार पर निराधार आरोप लगाने का प्रयास कांग्रेस के नेताओं द्वारा किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनसुनवाई में सुनीं आम लोगों की समस्याएं