भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधु बैडमिंटन वल्र्ड फेडरेशन के वल्र्ड टूर फाइनल्स के लिए क्वालिफाई कर लिया है। वहीं, टोयोटा थाईलैंड ओपन में मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले सात्विकसाईराज रंकीरैड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी बीडब्ल्यूएफ फाइनल्स में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई। बीडब्ल्यूएफ फाइनल्स 27 से 31 जनवरी के बीच बैंकॉक में खेला जाएगा।
भारत के सात्विक और चिराग शेट्टी की मेन्स डबल्स की जोड़ी भी फाइनल्स के लिए नहीं क्वालिफाई कर पाई। नियम के मुताबिक टूर रैंकिंग में टॉप-8 पर रहने वाले प्लेयर और टीम ही बीडब्ल्यूएफ फाइनल्स के लिए क्वालिफाई करते हैं। पहले यह टूर्नामेंट दिसंबर में चीन में खेला जाना था। हालांकि, कोरोना की वजह से इसे जनवरी तक स्थगित कर दिया गया।
भारत के टॉप मेन्स बैडमिंटन प्लेयर श्रीकांत हाल ही में हुए योनेक्स थाईलैंड ओपन और टोयोटा थाईलैंड ओपन में कुछ खास नहीं कर सके थे। चीन और जापान के कई शटलर ने कोरोना की वजह से थाईलैंड ओपन टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था। इस वजह से श्रीकांत टॉप-8 रैंकिंग में बने रहने में कामयाब हो सके और फाइनल्स के लिए क्वालिफाई किया। श्रीकांत की मौजूदा टूर रैंकिंग 7 है। जबकि उनकी वल्र्ड रैंकिंग 14 है।