नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार पूरे दिन का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 288 अंक गिरकर 83,410 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 88 अंक की गिरावट रही, ये 25,453 पर बंद हुआ। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 460.76 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 461.26 लाख करोड़ रुपए था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 50 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हो गया।
कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 237.72 अंक उछल कर 83,935.01 अंक तक पहुंच गया। इस तेजी के थोड़ी देर बाद ही बाजार में मुनाफा वसूली शुरू हो गई, जिसकी वजह से सेंसेक्स की चाल में गिरावट आ गई। लगातार हो रही बिकवाली के कारण शाम 3 बजे के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक 546.52 अंक की कमजोरी के साथ 83,150.77 अंक तक गिर गया।