शेयर बाजार में बड़ी छलांग! निवेशकों की झोली में आए 1.95 लाख करोड़ रुपये

लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार ने मजबूती दिखाई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान में बंद हुए। सरकारी बैंकों, ऑटो, ऑयल-गैस और आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा तेजी रही। वहीं, निवेशकों की संपत्ति में 1.95 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की संभावित दर कटौती और भारत-अमेरिका रिश्तों में नरमी से बाजार को मजबूती मिली।

stock exchange
Image Source: Via ddnews.gov.in
  • शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन हरे निशान में बंद
  • निवेशकों को हुआ 1.95 लाख करोड़ रुपये का फायदा
  • सेंसेक्स-निफ्टी समेत बैंकिंग और आईटी शेयरों में बढ़त

Share Market: देश के शेयर बाजार ने बुधवार को भी मजबूती का सिलसिला जारी रखा। सेंसेक्स 313 अंकों की छलांग लगाकर 82,693 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 91 अंक की बढ़त के साथ 25,330 तक पहुंच गया। दिनभर उतार-चढ़ाव के बावजूद बाजार का मूड सकारात्मक बना रहा।

बाजार में मजबूती का बड़ा कारण अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों में नरमी माना जा रहा है। इसी भरोसे के दम पर निवेशकों की संपत्ति आज करीब 1.95 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 464.82 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई।

सरकारी बैंकों के शेयरों ने दिनभर बाजार को मजबूती दी। इसके अलावा ऑटो, आईटी, ऑयल एंड गैस और रियल्टी सेक्टर में भी खरीदारी का सिलसिला जारी रहा। वहीं, मेटल, एफएमसीजी और फार्मा शेयरों पर बिकवाली का दबाव दिखा।

बीएसई और एनएसई दोनों ही एक्सचेंजों पर ज्यादातर शेयर हरे निशान में रहे। बीएसई पर जहां 2,415 कंपनियों के शेयर बढ़े, वहीं एनएसई पर 1,602 कंपनियों ने बढ़त दर्ज की। टाटा कंज्यूमर, एसबीआई और मारुति सुजुकी आज टॉप गेनर्स में रहे, जबकि बजाज फिनसर्व और टाइटन टॉप लूजर्स में शामिल हुए।