डॉलर के मुकाबले 5 पैसे की कमजोरी के साथ बंद हुआ रुपया

Bank Rupees

नई दिल्ली। स्टॉक मार्केट में विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा जमकर की गई बिकवाली के कारण आज रुपया डॉलर की तुलना में गिरावट के साथ बंद हुआ। मुद्रा बाजार में भारतीय मुद्रा आज डॉलर की तुलना में 5 पैसे फिसल कर 86.36 के स्तर पर बंद हुई। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय मुद्रा 86.31 रूपए प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई थी। रुपये ने कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ की थी। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में भारतीय मुद्रा ने आज सुबह डॉलर के मुकाबले 6 पैसे की मजबूती के साथ 86.25 रूपए के स्तर से कारोबार की शुरुआत की थी। दिन के कारोबार के दौरान कुछ समय के लिए डॉलर की आवक बढ़ने पर रुपया और 3 पैसे उछल कर 86.22 के स्तर तक पहुंच गया। भारतीय मुद्रा रुपये ने डॉलर के साथ ज्यादातर दूसरी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मुकाबले भी आज कमजोर प्रदर्शन किया। आज के कारोबार के बाद ब्रिटिश पौंड (जीबीपी) की तुलना में रुपया 42 पैसे की कमजोरी के साथ 116.56 के स्तर पर लुढ़क गया। इसी तरह यूरो की तुलना में रुपया आज 61 पैसे की गिरावट के साथ 101.10 के स्तर तक पहुंच गया।