
नई दिल्ली। सेंसेक्स 501 अंक गिरकर 81757 पर, निफ्टी 143 अंक लुढ़ककर 24968 पर बंद हुआ कारोबार की शुरुआत भी कमजोरी के साथ हुई थी। बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि सेंसेक्स 82,000 अंक के स्तर से भी नीचे पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी ने भी 25,000 अंक के स्तर से नीचे गिर कर आज के कारोबार का अंत किया।
पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.61 प्रतिशत और निफ्टी 0.57 प्रतिशत टूट कर बंद हुए। दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,208 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,660 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,390 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 158 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,651 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई।
इनमें से 938 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,713 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 7 शेयर बढ़त के साथ और 23 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 15 शेयर हरे निशान में और 35 शेयर लाल निशान में बंद हुए। कारोबार के आखिरी वक्त में हुई मामूली खरीदारी के कारण सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 150 अंक की रिकवरी करके 501.51 अंक की गिरावट के साथ 81,757.73 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 2.90 अंक की सांकेतिक गिरावट के साथ 25,108.55 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक 33.15 अंक की मजबूती के साथ 25,144.60 अंक तक पहुंचा।