इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भारत की पारी के दौरान गेंद को चमकाने के लिए लार लगाते हुए देखे गए। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने फिलहाल कोरोना के कारण गेंद पर लार लगाने पर रोक लगा रखी है। स्टोक्स की हरकत के बाद गेंद को सैनिटाइज किया गया। ऑन-फील्ड अंपायर नितिन मेनन ने उनसे बात की और चेतावनी भी दी।
यह घटना भारतीय पारी के 12वें ओवर के दौरान हुई। आईसीसी के नियम के मुताबिक, गेंद पर लार लगाने वाली टीम को 2 बार चेतावनी दी जाएगी। अगर तीसरी बार भी ऐसी हरकत हुई तो बैटिंग टीम को 5 पेनल्टी रन मिलेंगे। स्टोक्स इस टेस्ट में कई बार सुर्खियों में आ चुके हैं।
इससे पहले शुभमन गिल की बल्लेबाजी के दौरान स्टोक्स ने एक जमीन से टच हुई गेंद को कैच बताकर जश्न मनाया था। इसके बाद अंपायर ने जब टीवी अंपायर को रेफर किया, तो उसमें सच्चाई सामने आ गई। रिप्ले में दिखा कि स्टोक्स ने गेंद स्टोक्स के हाथ से छूट गई थी।
यह भी पढ़ें-भारत-इंग्लैंड तीसरा टेस्ट : 27 रन पर इंग्लैंड को 2 झटके, बेयरस्टो-सिबली आउट