सांसद बेनीवाल के समर्थकों ने टोल प्लाजा पर की तोड़फोड़

राजस्थान के अलवर जिले में शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर तोडफ़ोड़ करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। टोल प्लाजा पर जो लोग तोडफ़ोड़ कर रहे हैं, वो आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल के समर्थक बताए जा रहे हैं। यह घटना मंगलवार की है।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे टोल प्लाजा पर रोके जाने के बाद सांसद हनुमान बेनीवाल के समर्थक टोल प्लाजा पर तोडफ़ोड़ कर रहे हैं और जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान समर्थकों पर एक टोलकर्मी को थप्पड़ मारने का भी आरोप है। इस घटना के बाद हनुमान बेनीवाल अपने समर्थकों को समझाते नजर आए।

सांसद बेनीवाल के समर्थकों ने टोल प्लाजा पर की तोड़फोड़

इस दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल शाहजहांपुर बॉर्डर से होते हुए दिल्ली की ओर जा रहे थे। उनके साथ करीब आठ-दस गाडयि़ां थीं, जिनमें समर्थक सवार थे। सबसे पहले हनुमान बेनीवाल की गाड़ी निकली और इसके बाद एक-दो गाडिय़ां और निकली।

आखिर में दो गाडिय़ां और निकल ही रही थीं कि अचानक से इलैक्ट्रिक बेरियर गिर गया। इससे नाराज बेनीवाल के समर्थकों ने टोल प्लाजा पर शोर मचाना शुरू कर दिया।