कोलंबो। बांग्लादेश ने तीसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली है। यह जीत बांग्लादेश के लिए काफी महत्वपूर्ण रही क्योंकि तंजीद हसन तमीम की नाबाद 73 रन की पारी ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
श्रीलंका का स्कोर: श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 132 रन बनाए। बांग्लादेश की जीत: बांग्लादेश ने 2 विकेट पर 133 रन बनाकर 21 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया। तंजीद हसन तमीम की पारी: तमीम ने 47 गेंदों पर 6 छक्के और 1 चौका लगाकर नाबाद 73 रन बनाए, जो उनका टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। मेहदी हसन की गेंदबाजी: मेहदी हसन ने 4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 4 विकेट लिए, जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।