
सूरज की किरणें जहां इस रोशनी देकर इसे पर्यावरण को हमेशा जीवंत बनाए रखने का काम करती हैं, तो वहीं इनसे निकलने वाली अल्ट्रा वायलेट किरणें हमारे शरीर को कई तरह से प्रभावित भी करती हैं। आमतौर पर हमने यही सुना है कि सूरज की किरणें सेहत को काफी नुकसान पहुंचाती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे हमारे शरीर को फायदा भी मिलता है। सूरज की किरणों से हमें विटामिन डी और एनर्जी भी मिलती है। सूरज की रोशनी हमारे लिए कई तरह से लाभदायक होती हैं, जिससे हम अनेक बीमारियों से बचे रहते हैं। आइए जानते हैं धूप से मिलने वाले कुछ ऐसे ही अनोखे फायदों के बारे में –
विटामिन डी मिलता है
हमारे शरीर में विटामिन डी की कमी को पूरा करने में सबसे अहम भूमिका सुबह के धूप की ही होती है। जो हमारी हड्डियों, दांतों, नाखूनों, इम्यून सिस्टम और दिमाग को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है। इतना ही नहीं सुबह का धूप कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से भी बचाने में मदद करती है ।
अस्थमा से बचाए
सुबह सवेरे की धूप अस्थमा से बचाने में भी कारगर है। दरअसल, धूप से विटामिन डी की कमी दूर करता है, जिससे बच्चों या बड़ों में अस्थमा के कारण खून में विटामिन डी का स्तर कम हो जाता है। ऐसे में सुबह की धूप अस्थमा जैसी गंभीर बीमारी से भी बचाती है।
वेट लॉस करने में मदद करती है
अगर आप वेट लॉस करना चाहते हैं, तो इसके लिए सनबाथ करना बहुत ही कारगर उपाय है। इससे वजन कम करने में आसानी होती है।
हाई ब्लड प्रेशर को मेंटेन करे
सुबह धूप थोड़ी देर लेने से हमारे शरीर में बनने वाला नाइट्रोजन ऑक्साइड ब्लड सर्कुलेशन में बाहर निकल जातें हैं और फिर ब्लड सेल्स का विस्तार होने लगता है, जिसके कारण ब्लड प्रेशर मेंटेन रहता है। इससे तरह धूप हमारे हार्ट के लिए भी फायदेमंद साबित होता है।
हड्डियों को मजबूत बनाए
सूरज की रोशनी से भरपूर मात्रा में विटामिन डी मिलता है, जो हमारी बोन हेल्थ को स्वस्थ बनाए रखने में करता है।
स्ट्रेस को कम करे
विटामिन डी हमारे मूड को कंट्रोल करता है,जिससे हमें अपने स्ट्रेस और एंजाइटी को कम करने में मदद मिलती है।
यह भी पढ़ें : हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया के सीएफओ पुलकित गोयल ने जीता पुरस्कार