‘तारक मेहता’ने टीवी इंडस्ट्री में रचा इतिहास, यह रिकॉर्ड टूटना मुश्किल

tarak mehta ka oolta chasma
tarak mehta ka oolta chasma

सबसे लंबे समय तक चलने वाले हिंदी सिटकॉम “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” ने एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। यह शो 4500 एपिसोड पूरे कर भारतीय टेलीविजन के इतिहास में नया रिकॉर्ड बना चुका है।

साल 2008 में निर्माता असित मोदी द्वारा शुरू किया गया यह शो लगातार 17 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। हाल ही में इसने 4,500 एपिसोड पूरे कर एक नया मील का पत्थर छू लिया है।

2008 में शुरू हुआ यह कॉमेडी शो आज भी दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। गोकुलधाम सोसाइटी के किरदार— जेठालाल, दया बेन, भिड़े, पोपटलाल, बबीता जी और बाकी सभी— दर्शकों के दिलों में खास जगह रखते हैं।

इस शो ने न केवल हंसी और मनोरंजन दिया है बल्कि सामाजिक संदेशों को सरल अंदाज में पेश करके लोगों को जोड़ने का भी काम किया है।

👉 यह उपलब्धि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को भारत का सबसे ज्यादा चलने वाला डेली कॉमेडी शो बना देती है।