प्रैक्टिकल परीक्षाओं में शिक्षकों की अब नहीं होगी मेहमान नवाजी

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

परिक्षाओं में पारदर्शिता बढ़ाने के निर्देश

जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाओं और रीट परीक्षा की तैयारियों को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रैक्टिकल परीक्षाओं के दौरान शिक्षकों का स्वागत और मेहमान नवाजी एक गलत परंपरा है, जिसे सख्ती से रोका जाएगा। गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मीटिंग हॉल में आयोजित समीक्षा बैठक में शिक्षा मंत्री ने रीट और बोर्ड परीक्षाओं की गोपनीयता, पारदर्शिता और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान बोर्ड की देशभर में प्रतिष्ठा है, जिसे बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।

मुख्य निर्देश

परीक्षाओं में पारदर्शिता

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि पिछले वर्षों में प्रतियोगी परीक्षाओं में हुई गड़बडिय़ां प्रदेश को बदनाम कर चुकी हैं। इस बार सभी परीक्षाओं को पूरी तरह लीक प्रूफ और निष्पक्ष बनाने पर जोर दिया गया है।

फुलप्रूफ प्रणाली

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि बिना कॉपी जांचे अंक देने जैसी लापरवाही दोबारा नहीं होनी चाहिए। इस व्यवस्था को फुलप्रूफ बनाने के लिए बोर्ड को निर्देश दिए गए हैं।

रीट परीक्षा के विशेष उपाय

संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी।विशेष उडऩदस्तों की संख्या में वृद्धि।परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी।परीक्षा को एक ही दिन में संपन्न कराने की योजना।अधिकारियों ने बताया कि अब तक रीट के लिए 25 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

प्रैक्टिकल परीक्षाओं में रोक : स्कूलों में प्रैक्टिकल लेने आने वाले शिक्षकों की आवभगत और मेहमान नवाजी पर नाराजगी जाहिर की। इस प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।

विद्यार्थियों के लिए सुविधाएं : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विद्यार्थियों के लिए प्रक्रियाओं को सरल और सुविधाजनक बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दस्तावेजों में नाम संशोधन और अन्य समस्याओं को हल करने के लिए अधिक लचीली प्रणाली अपनाई जाए।

नकल रोकने के प्रयास : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बोर्ड को आईटी एक्सपट्र्स की सहायता लेकर कार्यप्रणाली को और सक्षम बनाने की सलाह दी।

बैठक में उपस्थित अधिकारी : बैठक में वित्त नियंत्रक रश्मि बिस्सा, मुख्य परीक्षा नियंत्रक राजेश निर्वाण, निदेशक प्रशासन राजेंद्र पारीक, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बोर्ड की कार्यप्रणाली और विभिन्न विभागों की विस्तृत जानकारी दी।

यह भी पढ़ें : नीमराना-घीलोठ औद्योगिक क्षेत्र राजस्थान के ग्रोथ इंजन के रूप में उभर रहा : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा