मोदी की बायोपिक ‘मां वंदे’ का पहला पोस्टर छाया, उन्नी मुकुंदन दिखे PM के लुक में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर उनकी जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘मां वंदे’ का पहला पोस्टर रिलीज़ हुआ। पोस्टर में मलयालम स्टार उन्नी मुकुंदन मोदी के लुक में नजर आए। फिल्म को पैन-इंडिया के साथ अंग्रेजी में भी रिलीज़ किया जाएगा। निर्देशक क्रांति कुमार और प्रोड्यूसर वीर रेड्डी इसे बड़े स्तर पर ला रहे हैं।

  • मोदी की बायोपिक ‘मां वंदे’ का पहला पोस्टर रिलीज़
  • उन्नी मुकुंदन निभाएंगे पीएम मोदी की मुख्य भूमिका
  • फिल्म पैन-इंडिया और अंग्रेजी में भी होगी रिलीज़

Modi biopic ‘Maa Vande’ unveiled: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर उनकी जिंदगी पर आधारित बायोपिक ‘मां वंदे’ का पहला पोस्टर जारी किया गया। इस पोस्टर में मलयालम सिनेमा के पॉपुलर अभिनेता उन्नी मुकुंदन प्रधानमंत्री मोदी के गेटअप में नजर आए। पोस्टर में वह एक अनुबंध पर हस्ताक्षर करते दिखाई दे रहे हैं। उनके गंभीर हावभाव और लुक ने सोशल मीडिया पर चर्चा तेज कर दी है।

यह भी पढ़ें : मोदी@75: फिल्मी जगत तक बधाइयों की झड़ी, शाहरुख-आमिर का दिल छू लेने वाला संदेश

इस फिल्म का निर्देशन क्रांति कुमार सीएच कर रहे हैं, जो अपनी संवेदनशील कहानी कहने की कला के लिए पहचाने जाते हैं। वहीं, फिल्म का निर्माण वीर रेड्डी एम कर रहे हैं, जिन्होंने इसे पैन-इंडिया स्तर पर रिलीज़ करने का फैसला किया है।

‘मां वंदे’ मोदी के व्यक्तिगत और राजनीतिक जीवन की अहम झलकियों को बड़े पर्दे पर उतारेगी। उन्नी मुकुंदन इस किरदार को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उन्होंने अपने लुक व बॉडी लैंग्वेज पर भी खास काम किया है।

फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ के अलावा अंग्रेजी भाषा में भी रिलीज़ करने की योजना है। मेकर्स का मानना है कि इससे मोदी की प्रेरणादायक कहानी भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंचेगी।