नई दिल्ली। भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने फीफा की ताज़ा रैंकिंग में 7 स्थानों की छलांग लगाते हुए 63वाँ स्थान हासिल किया है, जो पिछले दो सालों में उनकी सबसे ऊँची रैंकिंग है। यह शानदार प्रदर्शन थाईलैंड के खिलाफ मिली ऐतिहासिक जीत के बाद देखने को मिला, जिसने टीम को एएफसी महिला एशियन कप 2026 के लिए क्वालीफाई करने में मदद की।
पिछले एशियन कप में कोविड-19 के कारण भारत को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। लेकिन इस बार ब्लू टाइग्रेसेज़ ने धमाकेदार वापसी की। क्वालिफिकेशन अभियान की शुरुआत मंगोलिया को 13-0 से हराकर की, जिसके बाद उन्होंने तिमोर-लेस्ते को 4-0 से और इराक को 5-0 से हराया।
थाईलैंड के खिलाफ हुआ आखिरी मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम था। इस ‘करो या मरो’ वाले मैच में मिडफील्डर संगीता बसफोर ने दो गोल करके भारत को 2-1 से जीत दिलाई और एशियन कप में अपनी जगह पक्की कर ली। इस जीत ने न केवल भारतीय फुटबॉल को नई पहचान दी, बल्कि अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में भी टीम को एक नया मुकाम दिलाया।