राजस्थान में बुधवार से शराब की दुकानों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह शाम 4 बजे तक चलेगी। पहले दिन प्रदेश में 1669 दुकानों के लिए बोली लगनी है। प्रदेश में आमतौर पर शराब की दुकानें लेने के लिए भारी भीड़ होती थी। लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। इसका कारण आबकारी विभाग की नई पॉलिसी को बताया जा रहा है।
इस बार नीलामी से दुकानों का आवंटन किया जा रहा है। जिसके लिए ऑनलाइन बोली लगाने का प्रावधान रखा है। जबकि इससे पहले सामान्य आवेदन करके लॉटरी के जरिए दुकानें आवंटित की जाती थी। यही कारण है कि 23 फरवरी को शुरू होने वाली नीलामी को आज शुरू किया है।
इस बार नीलामी की जो प्रक्रिया तय की है उसमें दुकानों की बोली के लिए न्यूनतम रिजर्व प्राइज तय की है। पूरे राज्य की बात करें तो सबसे ज्यादा रिजर्व प्राइज डूंगरपुर जिले के खजूरी क्षेत्र की दुकान के लिए निर्धारित किया गया है।
यहां 18 करोड़ 99 लाख 33 हजार रुपए है। इसके अलावा दूसरी सबसे महंगी दुकान भी इसी जिले बिच्छीवाड़ा क्षेत्र की है। जिसकी न्यूनतम रिजर्व प्राइज 10 करोड़ 15 लाख रुपए रखी है। यह इलाके शराबबंदी वाले गुजरात बॉर्डर से महज 4-5 किमी की दूरी पर है।
यह भी पढ़ें-कोविड-19 टीकाकरण : दूसरे चरण में सभी प्राइवेट अस्पताल भी हो सकते हैं शामिल