फिर बेअदबी : कपूरथला में निशान साहिब की बेअदबी के आरोप में पकड़े गए युवक की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या की

कपूरथला में निजामपुर मोड गुरुद्वारा साहिब में निशान साहिब की बेअदबी के आरोप में पकड़े गए युवक की भीड़ ने पुलिस की मौजूदगी में पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के लिए गुरूद्वारे से ही इसकी अनाउंसमैंट की गई कि सब शस्त्र लेकर आ जाएं।

जिसके बाद भीड़ ने अंदर घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया। इस युवक को रविवार सुबह ही ग्रामीणों ने बेअदबी के आरोप में पकड़ा था। इसके बाद उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर अपने साथ ले जाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ से पुलिस का टकराव हो गया। जिसके बाद पुलिस ने हवाई फायरिंग की।

फिर बेअदबी : कपूरथला में निशान साहिब की बेअदबी के आरोप में पकड़े गए युवक की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या की

इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में जमकर धक्कामुक्की हुई। पुलिस ने आरोपी पर कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिया, लेकिन भीड़ ने एक न सुनी और आरोपी युवक की हत्या कर दी। यह लगातार दूसरा दिन है, जब बेअदबी के आरोपी की हत्या की गई है। इससे पहले शनिवार शाम को अमृतसर में बेअदबी के आरोपी युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें-केरल के अलापुझा जिले में 12 घंटे में भीतर दो नेताओं की हत्या, धारा 144 लागू