दादी-नानी के जमाने से बालों का ध्यान रखने के लिए घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों को भी घर पर ही अपने बालों की खास देखभाल करनी चाहिए। पर, व्यस्त जीवनशैली की वजह से हर दूसरा व्यक्ति इस परेशानी से जूझ रहा है। इसी के चलते हम आपको एक घरेलू हेयर मास्क के बारे में बताएंगे, जिसका इस्तेमाल भी काफी आसान है और इसके आपको कई फायदे मिलेंगे। हम बात कर रहे हैं केले के हेयर मास्क की, जोकि आपके बालों के लिए काफी लाभदायक है। दरअसल, केला विटामिन, मिनरल्स और नेचुरल मॉइस्चर गुणों से भरपूर होता है। इसलिए आप भी इसका इस्तेमाल हेयर केयर में कर सकते हैं। खाने के साथ बालों में केले लगाने के भी हैं अनगिनत फायदे
केले का हेयर मास्क बनाने का सामान
1 पका हुआ केला
1 टेबलस्पून शहद
1 टेबलस्पून नारियल तेल
विधि
इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको केवल तीन चीजों की जरूरत पड़ेगी। तीनों चीजों को लेकर सबसे पहले केले को अच्छी तरह से मैश कर लें। जब केला मैश हो जाए तो उसमें शहद और तेल मिक्स करें। इसे इतना अच्छी तरह मिक्स करें कि इसमें से गांठे हट जाएं और स्मूद पेस्ट तैयार हो जाए।
लगाने का तरीका
अब इस पेस्ट को अपने बालों में सिरों से लेकर स्कैल्प तक पर अप्लाई करें। 30 मिनट तक इसे ऐसे ही लगा रहने दें और फिर माइल्ड शैंपू से धो लें। पहली ही बार में आपको इसका असर दिख जाएगा। इस मास्क से आपको क्या-क्या लाभ मिलने वाले हैं, हम आपको इस बारे में भी जानकारी देंगे।
1. रूखे बालों से मिलेगा छुटकारा
अगर आपके बाल काफी रूखे हैं तो आप केले से बने इस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, केले में प्राकृतिक मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं जो बालों को सॉफ्ट और सिल्की बनाते हैं। इससे आपके बाल पहली बार में ही सिल्की हो जाएंगे।
2. बाल होंगे मजबूत
अगर आपको काफी ज्यादा हेयर फॉल हो रहा है तो भी आप इस हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। विशेषज्ञों की मानें तो इसमें विटामिन ्र, ष्ट, और श्व मौजूद रहता है, जोकि बालों की जड़ों को पोषण देते हैं, जिससे हेयर फॉल कम होता है। इसलिए आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. रूसी होगी गायब
बहुत से लोग बारिश और गर्मी के मौसम में भी रूसी से परेशान रहते हैं। ऐसे में केला में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीफंगल गुण स्कैल्प की सफाई कर डैंड्रफ को कम करते हैं। इसलिए यदि आप भी इस दिक्कत से जूझ रहे हैं तो केले के हेयर मास्क का इस्तेमाल करें।