ये गलतियां खराब कर सकती हैं आपकी सब्जी को बेस्वाद, जानें वे गलतियां

परफेक्ट सब्जी
परफेक्ट सब्जी

अगर आप रोज सब्जी बनाते हैं लेकिन स्वाद या पोषण में कुछ कमी लगती है तो हो सकता है आप अनजाने में खाना बनाते समय कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर रहे हों। इन गलतियों से न सिर्फ आपकी सब्जी का स्वाद बिगड़ता है, बल्कि सेहत पर भी बुरा असर पड़ सकता है। आप खाना तो बहुत मन से बनाते हैं लेकिन फिर भी उसमें स्वाद नहीं आता। सब्जी बनाते समय सारी प्रक्रिया भी वही दोहराते हैं, जैसा मां ने सिखाया हो या यूट्यूब देखकर सीखा हो लेकिन फिर भी कोई न कोई कमी रह ही जाती है। आखिर गलती हो कहां रही है? इस लेख में जानिए वो पांच सामान्य गलतियां जो सब्जी बनाते समय लोग करते हैं, जिससे उनके खाने का स्वाद खराब हो जाता है। ये गलतियां खराब कर सकती हैं आपकी सब्जी को बेस्वाद, जानें वे गलतियां

कच्चे तेल में छोंक

तेल
तेल

अक्सर लोग सब्जी बनाते समय तेल को अच्छे से पकाए बिना या ठंडे व कच्चे तेल में छोंक लगा देते हैं। इससे तेल की छार और कच्चापन बरकरार रहता है। ये सब्जी बनाते समय सबसे पहली और बड़ी गलती लोग कर जाते हैं। जब तेल अच्छे से गर्म हो जाए तो उसमें जीरा,

ज्यादा देर तक सब्जी पकाना

बहुत से लोग सब्जी को ढककर ज्यादा देर तक पकाते हैं ताकि वह पूरी तरह से गल जाए। लेकिन इससे सब्जियों के जरूरी विटामिन और मिनरल्स खत्म हो जाते हैं। इससे सब्जी ओवरकुक हो जाती है और उसका स्वाद भी कम हो जाता है। हल्की आंच पर सीमित समय तक पकाएं।

शुरुआत में नमक डालना

सब्जी बनाते समय गलत समय पर नमक डालने से भी स्वाद बिगड़ सकता है। शुरुआत में ही नमक डालने से सब्जी गल जाती है और उसका टेस्चर भी खराब हो जाता है। वहीं कुछ लोग देर में नमक डालते हैं, जिससे वह अच्छी तरह से घुल नहीं पाता। जब सब्जी आधी पक चुकी हो तो उसमें सही अनुपात में नमक डालें ताकि वह अच्छे से घुल भी जएं और स्वाद भी बढ़ जाए।

बार-बार सब्जी को चलाना

हर दो मिनट में सब्जी को चलाने से उसकी आकृति बिगड़ जाती है और सब्जी मसल जाती है। कम से कम बार हिलाएं, ताकि सब्जी अपनी शेप और स्वाद बनाए रखे। हालांकि ढककर पकाते न रहे, बीच-बीच में उसे चलाते रहें, लेकिन सीमित मात्रा में।

तेल ज्यादा डालना

आप मसाले, नमक आदि सभी कुछ का अनुपात बराबर रखते हैं लेकिन अगर आपने सब्जी में तेल ही ज्यादा डाल दिया हो तो स्वाद बिगड़ जाता है। अक्सर स्वाद बढ़ाने के चक्कर में लोग तेल की मात्रा ज्यादा कर देते हैं, जिससे कैलोरी इनटेक बढ़ता है और सब्जी भारी हो जाती है। एक से दो चम्मच तेल ही काफी होता है।

हर सब्जी में एक ही तरह के मसाले

सब्जी चाहे ग्रेवी वाली हो या ड्राई वेज, आलू की सब्जी हो या पनीर की सब्जी हो, कुछ लोग एक ही तरह के मसाले का उपयोग करते हैं। इससे हर सब्जी का स्वाद एक ही जैसा लगता है। हमेशा सब्जी के हिसाब से मसाले डालें। ये ध्यान रखें कि किस सब्जी में अजवाइन का तडक़ा अच्छा लगता है और किस सब्जी में मेथी या जीरा का। कौन सी सब्जी हल्दी डाली जाती है और किस सब्जी में हल्दी का उपयोग नहीं करना चाहिए। कई सब्जियां ऐसी होती हैं, जिसमें भरपूर मसाले डाले जाते हैं, वहीं कुछ सब्जियों में सिर्फ खड़े मसालों से ही स्वाद बढ़ जाता है।

यह भी पढ़ें : ईंधन का स्विच ऑफ होने से क्रैश हुआ था एअर इंडिया का विमान