लालसोट विधानसभा क्षेत्र की सीएचसी और पीएचसी को दिए जाएंगें यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर : परसादी लाल मीणा

बीएमए ने उद्योग मंत्री को सौंपे 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, सेनेटाइजर और मास्क

भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (बीएमए) ने उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा को 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 50 लीटर सेनेटाइजर, 15 हजार सर्जिकल मास्क और एक हजार कपड़े के मास्क सौंपे। बीएमए के अध्यक्ष बी. एम मित्तल और सचिव जसबीर सिंह ने बुधवार को उद्योग मंत्री के आवास पर यह सामग्री सौंपी।

लालसोट विधानसभा क्षेत्र की सीएचसी और पीएचसी को दिए जाएंगें यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर : परसादी लाल मीणा

मीणा ने बताया कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित अन्य सामग्री लालसोट विधानसभा क्षेत्र की सीएचसी और पीएचसी को दिए जाएंगें, जिससे कोरोना मरीजों को राहत मिलेगी। उन्होंने बीएमए का आभार व्यक्त करते कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए भामाशाह भी राज्य सरकार के साथ कदम से कदम मिला कर कार्य कर रहें हैं। उनके द्वारा प्रदेश में निरंतर लोगों की मदद की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री ने दीर्घकालीन कृषि सहकारी ऋण पर ब्याज अनुदान योजना की अवधि बढ़ाई