केशवरायपाटन में गरजीं वसुंधरा राजे, सभा में उमड़ी हजारों की भीड़

दिखाई राजनीतिक ताकत

केशवरायपाटन (बूंदी) । राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एक बार फिर प्रदेश में अपनी राजनीतिक ताकत दिखाते हुए केशवरायपाटन में एक रैली में अपनी ताकत दिखाई। हजारों की संख्या में जुटी भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रदेश की वर्तमान अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। वसुंधरा राजे अपने जन्मदिन के अवसर पर केशव राय भगवान के मंदिर दर्शन करने पहुँची और उनसे प्रार्थना कर आशीर्वाद लिया। राजे ने कहा सब को आशीर्वाद और शक्ति दे, ताकि झूँठे सपने दिखाने वाली,किसानों से क़र्ज़ा माफ़ी का झूठा वादा करने वाली, इस अशोक गहलोत सरकार को विदा करें और प्रचण्ड बहुमत के साथ प्रदेश में फिर से कमल खिला कर भाजपा की सरकार बनाए।

केशवरायपाटन में गरजीं वसुंधरा राजे, सभा में उमड़ी हजारों की भीड़

उन्होंने कहा कि भगवान केशव राय जी, भगवान राजराजेश्वर जी,मात्रा हनुमान जी,जैन धर्म के 20 वें तीर्थंकर भगवान मुनि सुव्रत नाथ जी और माँ चर्मण्यवती के चरणो में प्रणाम। यह मेरा सौभाग्य पिछले जन्म दिवस पर भी गिर्राज महाराज की शरण में आज केशव राय जी के चरणो में। मेरे जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों ने जो प्यार और आशीर्वाद दिया, उसके लिए हृदय से आभारी

केशवरायपाटन में गरजीं वसुंधरा राजे, सभा में उमड़ी हजारों की भीड़

1989 में झालावाड़ से पहली बार सांसद बनी

1989 में झालावाड़ से पहली बार सांसद बनी। 33 सालों में हाड़ौती वासियों ने जो प्यार और आशीर्वाद दिया,वह मेरे लिए अनमोल। इस कार्यक्रम के लिए आप सबको धन्यवाद।आप सबने मिल कर इसका आयोजन किया और मुझे भी आप सब की वजह से मेरे जन्मदिन पर सर्व प्रथम भगवान श्री केशव राय जी के दर्शन का अवसर मिला।

केशवरायपाटन में गरजीं वसुंधरा राजे, सभा में उमड़ी हजारों की भीड़

राजमाता ने धर्मनीति के रास्ते पर डटे रहने की सीख दी

राजमाता साहब की याद आ रही है,जिन्होंने मुझे धर्म नीति के रास्ते पर डटे रहने की सीख दी।

केशवरायपाटन में गरजीं वसुंधरा राजे, सभा में उमड़ी हजारों की भीड़

मेरा सपना सम्पन्नता से प्राप्त खुशहाली के साथ अपने पाँव पर मज़बूती से खड़ा राजस्थान

मेरे लिए राजनीति का मतलब सबका कल्याण,शांति,सदभाव, सम्पन्नता से प्राप्त खुशहाली के साथ अपने पाँव पर मज़बूती से खड़ा राजस्थान।यही मेरा सपना है।मेरी ऊर्जा है।मेरी प्रेरणा है।माँगता हुआ और मजबूर राजस्थान नहीं,देश और समाज को देता हुआ मजबूत राजस्थान बनाना ही मेरा संकल्प। उन्होंने मुझे यह भी सिखाया कि जो ईश्वर पर भरोसा रखते हुए न्याय और राज धर्म के मार्ग पर लगातार चलते हैं,निसंदेह विजय उन्ही की होती है।

केशवरायपाटन में गरजीं वसुंधरा राजे, सभा में उमड़ी हजारों की भीड़

भगवान परीक्षा लेता है,पर धर्म पर अडिग रहने वाले को अच्छे अंको से पास भी करता

कई बार राज धर्म की नीति पर चलने वाले व्यक्तियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।भगवान ऐसे लोगों की परीक्षा लेता है। पर धर्म पर अडिग रहने वाले व्यक्ति को भगवान अच्छे अंको से पास करता है।

केशवरायपाटन में गरजीं वसुंधरा राजे, सभा में उमड़ी हजारों की भीड़

अब हमारी पारी – 2023 की बारी..

आप देख लीजिए 2003 में प्रदेश में ऐतिहासिक 120 अंक, फिर 2013 में भी अभूतपूर्व 163 अंक और अब 2023 में भाजपा पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी।
3 का अंक हम सब के लिए, भाजपा के लिए शुभ। सबसे पहले 2003 फिर 2013 और अब हमारी पारी – 2023 की बारी..!! इन सबके लिए यह ज़रूरी है कि हम जाति और मजहब के बीच बंटे नहीं।एक बन कर रहें।तभी राजस्थान आगे बढ़ सकता है। 36 की 36 कोमों को कलेजे से लगाया

केशवरायपाटन में गरजीं वसुंधरा राजे, सभा में उमड़ी हजारों की भीड़

मोदी जी का सब का साथ,सबका विकास

इसलिए मैं बार-बार आप सबको 36 की 36 कोमों को कलेजे से लगा कर चलने में विश्वास करती हूँ।यही आपके चहुमुखी विकास का रास्ता है।इस पर विश्वास हमारे मा.प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भी करते है।इसीलिए उन्होंने सब का साथ,सबका विकास और सबका विश्वास। इसीलिए मैं हमेशा 36 की 36 कोमों को कलेजे से लगा कर, उन्हें साथ लेकर चलने में विश्वास की बात कही। मॉ राजमाता ने धर्म नीति आधारित राजनीति को आधार माना मुखर्जी, मधोक, उपाध्याय, वाजपेई, आडवाणी के साथ

केशवरायपाटन में गरजीं वसुंधरा राजे, सभा में उमड़ी हजारों की भीड़

जनसंघ के दीपक में घी डाला

राजमाता साहब ने धर्म नीति आधारित राजनीति को आधार मान कर डॉ.श्यामा प्रसाद जी मुखर्जी,प्रोफ़ेसर बलराज जी मधोक,पं.दीन दयाल जी उपाध्याय, अटल बिहारी जी वाजपेयी,लाल कृष्ण जी आडवाणी के साथ मिलकर जन संघ के दीपक में जो राष्ट्रवाद की विचारधारा का घी डाला था,उससे आज पूरा राष्ट्र प्रकाशमान हो रहा है।

भाजपा की स्थापना की

इसके बाद 6 अप्रैल,1980 का दिन आया।इस दिन राजमाता साहब,श्री अटल बिहारी जी वाजपेयी,श्री लाल कृष्ण जी आडवाणी और श्री भैरों सिंह जी शेखावत ने भाजपा की स्थापना की।

भाजपा को मोदी जी, अमित शाह, नड्डा ने दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनाया

जिसे आगे बढ़ाने का काम हमारे मा.प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी,हमारे केंद्रीय गृह मंत्री अमित जी शाह और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी.नड्डा जी ने किया और आज उसका परिणाम यह हुआ कि भाजपा दुनिया का सब से बड़ा राजनीतिक दल बन गया।

राजमाता पर जुल्म,पर विचारधारा नहीं छोड़ी, महिला होते हुए भी न हार मानी, न झुकी, मैं उन्ही की बेटी

इस दौरान इन सब के साथ राजमाता साहब ने कई चुनौतियों का सामना किया।उन पर कई संकट आए।उन्हें जेल भी भेजा।कोंग्रेस ने उन पर जुल्म पर जुल्म किये गये,लेकिन उन्होंने अपने सिद्धांत और विचारधारा नहीं छोड़ी। उन्होंने उन विकट परिस्थितियों में महिला होते हुए भी न तो हार मानी और न ही झुकना मंज़ूर किया। मैं उन्हीं राजमाता विजय राजे सिंधिया की बेटी हूँ।जो उन्हीं के पद चिन्हों पर चलने का प्रयास कर रही हूँ। मेरे राजनीतिक सफ़र में कई उतार चढ़ाव कई मुश्किलें,कई स्पीड ब्रेकर,पर चट्टान की तरह डटी रही राजनीति सिर्फ़ दो दिन में नहीं होती जीवन खपाना पड़ता है

लोगों का दिल जीतना पड़ता है

1979 में मुझे पार्टी की युवा शाखा का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया।तब मुझे पता नहीं था कि राजनीति में इतना तपना पड़ता है।ये सिर्फ़ दो दिन में नहीं होता,पूरा जीवन खपाना पड़ता है।लोगों का दिल जीतना पड़ता है।राजनीति में सिर्फ़ दिमाग़ से ही नहीं दिल से काम करना पड़ता है।तब ही जाकर मज़बूत और प्रेम के रिश्ते बनते हैं। इन 43 वर्षों के राजनीतिक सफ़र में कई उतार- चढ़ाव आये। कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा,कई मुश्किलें आई,कई स्पीड ब्रेकर आये,लेकिन आपके सहयोग और आशीर्वाद ने विकट समय में भी मुझे चट्टान की तरह डटे रहने की शक्ति दी।

आपका फूल सा हाथ माथे पे था, मेरे पाँव काँटों पे चलते रहे

यहाँ मैं दो पंक्तियां आप सब को समर्पित करना चाहूँगी-
मुसाफ़िर थे मंज़िल की ओर बढ़ते रहे,
हमें रोज़ चलना था चलते रहे,
आपका फूल सा हाथ मेरे माथे पे था,
मेरे पाँव काँटो पे चलते रहे..!!

मंदिरो का विकास

हम सब के समय हमारी सरकार में 550 करोड की लागत से प्रदेश के 125 मंदिरों का विकास,110 करोड़ की लागत से 50 देवी-देवताओं और महापुरुषों के पेनोरमा और ढाई हज़ार करोड़ की लागत से मंदिर मार्गों का निर्माण करवाया,जो पहले कभी नहीं हुआ।

हमने जनकल्याण की योजनाएँ शुरू की, कोंग्रेस ने बंद की

भामाशाह नारी सशक्तिकरण योजना,भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना,अन्नपूर्णा रसोई,अन्नपूर्णा भंडार,स्किल डवलपमेंट,किसानो के लिए मुफ़्त बिजली योजना,ग्रामीण – शहरी गौरव पथ,मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन, मुफ़्त टोल योजना जैसी कई जन कल्याण की योजनायें हमारी सरकार ने शुरू की थी।उन्हें कोंग्रेस सरकार ने बंद कर दिया।

चम्बल पर 120 करोड़ से गेता-मखीदा पुल

इस क्षेत्र की बात करें तो 120 करोड़ की लागत से चंबल नदी पर गेता-मखीदा पुल का निर्माण करवाया।जिसकी माँग पिछले 60 वर्षों से चल रही थी।

कोटा, बारां, झालावाड़ के लिए 800 करोड़ की परवन

क़रीब 800 करोड़ रुपए की परवन सिंचाई परियोजना का काम हमारी सरकार ने शुरू किया,जिसका लाभ कोटा,बारां और झालावाड़ को मिलेगा।

बूंदी, कोटा, झालावाड़ और बांरा के लिए ERCP

बूंदी,कोटा,झालावाड़ और बांरा सहित 13 जिलो की प्यास बुझाने के लिए हमारी सरकार ने ERCP परियोजना की DPR बना कर उस पर काम शुरू किया।
इसी कड़ी में कोटा जिले के नवनेरा बैराज के निर्माण के लिए हमारी सरकार ने 1600 Cr. स्वीकृत किये।
नवनेरा बैराज का काम प्रगति पर है।
हमारे समय में यह परियोजना 37 हज़ार करोड़ की थी,जो अब बध कर 43 करोड़ की हो गई।और यदि गहलोत सरकार इसी प्रकार सोई रही तो यह महत्वपूर्ण परियोजना और अधिक महँगी हो जाएगी।

गहलोत की थोथी घोषणाओं की सरकार

बात ERCP की ही नहीं है, प्रदेश में विकास की भी यही गति है।विकास थम गया है।गहलोत जी की यह सरकार थोथी धोषणाओं की सरकार बन कर रह गई है।
सिर्फ़ बजट में लोक लुभावनी बातों से कुछ नही होता,जो बोला गया है,उसे ज़मीन पर लाने की ज़रूरत है।

किसानों का क़र्ज़ा माफ़ नहीं किया

इन्होंने चुनाव के समय 10 दिन में किसानों का 2 लाख तक का क़र्ज़ा माफ़ करने का वादा किया था,आज तक पूरा नही किया।

भर्ती संस्थाओं की पारदर्शिता और पवित्रता पर दाग

आज हमारे युवा सड़कों पर हैं क्योंकि भर्ती संस्थाओं की पारदर्शिता और पवित्रता पर दाग लग गया।

विकास तो हुआ पर अपराध,महिला उत्पीड़न,दुष्कर्म,दलित अत्याचार,भ्रष्टाचार और बेरोजगारी में

हाँ गहलोत जी की सरकार में विकास तो हुआ है,लेकिन अपराध के क्षेत्र में, महिला उत्पीड़न में,दुष्कर्म में, दलित अत्याचार में,भ्रष्टाचार में और बेरोज़गारी व बेरोज़गारी दर में,क़र्ज़ा लेने में। इन सब में राजस्थान टॉप पर है। जब मैं सरकार छोड़ कर गई थी, तब आज़ादी से लेकर उस वक़्त तक प्रति व्यक्ति क़र्ज 38 हजार था। जो इनके इस कार्यकाल के ख़त्म होने तक 86 हज़ार हो जाएगा।

गहलोत जी को वोटों की मुझे जनता की फ़िक्र वे चुनाव आने पर जागते, हम हमेशा जगे रहते

लोग पूछते हैं गहलोत जी में और आपमें क्या अंतर है ? मैं कहती हूँ हमें जनता की फ़िक्र है,उन्हें वोटों की।वे चुनाव आने पर जगते है हम जनता के लिए हमेशा जगे रहते हैं।

भगवान केशव राय हम सब को शक्ति दे

झूँठे सपने दिखाने वाली
क़र्ज़ा माफ़ी का झूठा वादा करने वाली
सरकार को विदा करे

भाजपा की सरकार बनाये

आज हम केशव राय भगवान से प्रार्थना करते हैं कि आप हम सब को आशीर्वाद और शक्ति दे, ताकि झूँठे सपने दिखाने वाली,किसानों से क़र्ज़ा माफ़ी का झूठा वादा करने वाली, इस अशोक गहलोत सरकार को विदा करें और प्रचण्ड बहुमत के साथ प्रदेश में फिर से कमल खिला कर भाजपा की सरकार बनायें।

33 ज़िलों से आए लोग

मैं देख रही हूँ कि सिर्फ़ हाड़ौती से ही नहीं,प्रदेश के कोने-कोने से, 33 ज़िलों से लोग आये हैं।यानी यहाँ पूरा राजस्थान है। श्री गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाडमेर, जालोर,सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, जयपुर, सीकर, झुंझुनू, चूरू, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़, नागौर, जोधपुर, पाली, अजमेर, राजसमंद, टोंक और दौसा से लोग आये हैं। राजस्थान की जनता का यह प्यार,आशीर्वाद और साथ देख कर मैं हृदय से अभिभूत हूँ।आप सब मेरी ऊर्जा हो।मेरी शक्ति हो।मेरा स्वाभिमान हो।मेरा अरमान हो। यूक्रेन में राजस्थान के कई युवा फँसे हुए है।हमने हमारे कार्यालय में उनके लिए हेल्प डेस्क बना रखी है।विदेश मंत्री से बात की और क़ई युवाओं को उनके घर तक पहुँचाया है।मदद का यह क्रम अब तक जारी है।

जाम में फँसे लोगों का आभार

मुझे पुलिस ने बताया कि 6 किमी तक जाम लग गया। हज़ारों लोग यहाँ पहुँच ने से वंचित रह गए।मैं उन्हें भी धन्यवाद देती हूँ।

नारी जब गरजती है तो इतिहास बदल देती है

आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस भी है। इस अवसर पर हमारी महिलाओं को समर्पित इन दो पंक्तियों के साथ मैं अपनी बात समाप्त करती हूँ-

बिजली जब चमकती है, आकाश बदल देती है,
आँधी जब धमकती है, दिन-रात बदल देती है.!!
धरती जब दरकती है सीमांत बदल देती है,
और नारी जब गरजती है तो इतिहास बदल देती है..!!