क्या भारत.पाकिस्तान मैच का कम हो गया चार्म, उम्मीद से कम टिकट बिकने पर क्रिकेट वर्ल्ड में खलबली

cricket
cricket

दुबई। एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान जैसे हाई-वोल्टेज क्रिकेट मैच के टिकट भी पूरी तरह से नहीं बिके। ​दर्शकों का इतना उदासीन रवैया देखकर पूरा क्रिकेट जगत हैरान है, हालांकि क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने दावा किया है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी एशिया कप में दर्शकों की कमी की बड़ी वजह है।

आकाश चोपड़ा का कहना है कि रोहित और कोहली की अपार लोकप्रियता के कारण ही स्टेडियम भरते थे। जब विराट कोहली रणजी मैच खेलने उतरे थे, तब स्टेडियम लगभग खचाखच भरा था। अब इन दोनों के न होने से टिकट बिक्री पर असर पड़ा है। कुल मिलाकर, यह दावा है कि स्टार खिलाड़ियों की अनुपस्थिति सीधे तौर पर स्टेडियम की भीड़ और टिकट बिक्री पर असर डाल रही है।

बता दें यूएई जैसे देशों में आमतौर पर दर्शक बड़ी संख्या में आते हैं, लेकिन इस बार बांग्लादेश, भारत और अफगानिस्तान के मैचों में भी खाली स्टैंड दिखाई दिए।