जयपुरवासियों को अब बीमारियों का खतरा नहीं, स्वास्थ्य और पर्यावरण को ध्यान में रखकर बनाया टॉक्सिन-फ्री पेंट

Demo Pic
clour paint/ Demo Pic

जयपुरवासियों अब बीमारियों से रहेंगे सुरक्षित

जयपुर। दीवाली पर घर ऑफिस और अन्य जगहों पर होने वाले वॉल पेंट कई बार जाने अनजाने में गंभीर बीमारियां भी दे जाते हैं, लेकिन अब जयपुरवासियों को इससे खतरा नहीं होगा क्योंकि जयपुर में पहली बार जैविक पेट का उपयोग किया जाएगा, जो पर्यावरण फ्रेंडली होने के साथ-साथ लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाएगा । गौरतलब है कि अभी तक उपयोग होने वाले पेंट बच्चों महिलाओं और सभी को बीमारियां देते थे और उनकी वजह से पेट होने के बाद कई दिन तक स्मेल भी नहीं जाती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा इसके लिए जयपुर में एक अनूठी पहल की गई है।

जयपुर के श्याम नगर स्थित शिव कॉलोनी में पहले आउटलेट का लॉन्च किया गया । ओपी कॉन्सेप्ट संस्थान के एमडी अजीत नायर ने बताया कि आउटलेट का उद्घाटन गोपालपुरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष पवन गोयल और गौ सेवक अतुल गोयल द्वारा किया गया । इसके अलावा कार्यक्रम के दौरान प्लांटेशन बोर्ड के चेयरमैन सर्वेश्वर शर्मा, गौरव गुर्जर, महेश धामनिया, पार्षद गोविंद सिंह छीपा, घनश्याम भार्गव सहित पर्यावरण से जुड़े हुए कई लोगों उपस्थित रहे ।

यह पेंट न केवल प्लांट बेस्ड एक्सट्रेट से तैयार है बल्कि यह कमरे के तापमान को सामान्य पेंट की तुलना में लगभग 10 डिग्री सेंटीग्रेड तक कम रखता है। ओपी कॉन्सेप्ट पेंट्स के एम.डी. अजीत नायर ने बताया कि पारम्परिक पेंट्स में उपयोग किए जाने वाले हानिकारक केमिकल्स की जगह इसमें हेल्थी- सेफ एंड टॉक्सिन -फ्री केमिकल्स का उपयोग किया गया है। यही कारण है कि यह उत्पाद न तो अस्थमा, एलर्जी, श्वसन व फेफड़ों की समस्याएं उत्पन्न करता है और न ही पेंट होने के बाद किसी प्रकार की जहरीली गंध छोड़ता है। इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह पेंट सामान्यत: होने वाली काई और फफूंद को लंबे समय तक पनपने नहीं देता।

रिसर्च का नतीजा है

जैविक पेंट: अनुसंधान एवं विकास (R&D) टीम ने लंबे समय की मेहनत से यह यूनिक उत्पाद तैयार किया है। यह न सिर्फ पारम्परिक पेंट्स से सस्ता है बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी पूरी तरह सुरक्षित है।

विओसी फ्री और टॉक्सिन फ्री:

उन्होंने बताया कि यह पूरी तरह से वीऔसी फ्री और टॉक्सिन फ्री है. बच्चों और बुजुर्गों के लिए सुरक्षित पेंट है और पेंट करने के तुरंत बाद कमरे का उपयोग संभव है । अब जयपुर में उपलब्ध है। छ: महीनों में राजस्थान के सभी जिलों में फैक्ट्री आउटलेट में पेंट मिलेगा, ताकि ओ पी कॉन्सेप्ट पेंट हर वर्ग तक पहुंच सके।