एक्ट्रेस दिव्यांका को ट्रोलर्स ने कहा-क्राइम पेट्रोल के एपिसोड को होस्ट करते वक्त दुपट्टा क्यों नहीं पहनतीं? मिला मुंहतोड़ जवाब

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ट्रोलर्स का मुंह बंद करना बखूबी जानती हैं। हाल ही में जब एक सोशल मीडिया यूजर ने उनकी टांग खींचने के लिए उनसे पूछा कि वे क्राइम पेट्रोल के एपिसोड को होस्ट करते वक्त दुपट्टा क्यों नहीं पहनतीं? तो एक्ट्रेस ने उसे मुंहतोड़ जवाब दिया।

दिव्यांका ने फटकार लगाते हुए लिखा, ताकि आप जैसे बिन दुपट्टे की लड़कियों को भी इज्जत से देखने की आदत डालें। कृपया खुद की और अपने आसपास की लड़कों की नीयत सुधारें। न कि औरत जात के पहनावे का बीड़ा उठाएं। मेरा शरीर, मेरी आबरू, मेरी मर्जी। आपकी शराफत, आपकी मर्जी।

एक्ट्रेस दिव्यांका को ट्रोलर्स ने कहा-क्राइम पेट्रोल के एपिसोड को होस्ट करते वक्त दुपट्टा क्यों नहीं पहनतीं? मिला मुंहतोड़ जवाब

एक अन्य यूजर ने दिव्यांका की पोस्ट पर सवाल उठाया और लिखा, अरे मैडम जी घनश्याम जी की बैंड बजा दी। सीधा नीयत पर सवाल उठा दिया उनकी? क्या मालूम आपके फैन हों। आप उनको दुपट्टे में अच्छी लगती हों?

यह भी पढ़ें-केआरके की समीक्षा के बावजूद सलमान खान की राधे कमा गई इतने करोड़