लंदन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर लंदन के मेयर सादिक खान को घटिया आदमी बताया है. एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि उन्होंने बहुत बुरा काम किया है। ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने बात संभालने की कोशिश की और सादिक खान को अपना मित्र बताया, मगर ट्रंप नहीं रूके। ट्रंप लगातार सादिक की आलोचना करते रहे और उनके बारे में अपशब्द कहते रहे। दरअसल ट्रंप और स्टार्मर एक संयुक्त प्रेस ब्रीफ में हिस्सा ले रहे थे। इसी बीच एक मीडियाकर्मी ने पूछा कि क्या वह सितंबर में राजकीय यात्रा पर लंदन जाएंगे।
इसके जवाब में ट्रंप ने कहा- ‘मैं आपके मेयर का प्रशंसक नहीं हूँ। मुझे लगता है कि उन्होंने बहुत बुरा काम किया है. वह यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि लंदन के मेयर एक बुरे और घटिया आदमी है। ट्रंप की इस बात पर कीर स्मार्टर ने बचाव किया और कहा कि- वास्तव में वह मेरा मित्र है। हालांकि ट्रंप नहीं रुके, उन्होंने कहा कि सादिक ने बहुत बुरा काम किया है, लेकिन मैं लंदन जरूर जाऊंगा।
ट्रंप और लंदन के मेयर सादिक खान के बीच तनाव काफी पुराना है। इसकी शुरुआत तब हुई थी जब ट्रंप पहली बार राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने वाले थे। इसके बाद कई बार ट्रंप और लंदन के मेयर सादिक खान एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते रहे। अब जब ट्रंप ब्रिटेन की यात्रा पर पहुंचे तो उन्होंने एक बार फिर सादिक को रडार पर ले लिया।
यह सब उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ट्रंप ने प्रेस ब्रीफ के दौरान ही सादिक खान के बारे में अपशब्द कहकर कीर स्टार्मर को भी असहज कर दिया।उन्होंने बात संभालनी भी चाही मगर ट्रंप अपनी बात पर अड़े रहे।