बाइडन के शपथ ग्रहण से पहले ट्रंप वॉशिंगटन डीसी छोड़ सकते है

अमेरिका में जो बाइडन के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वॉशिंगटन डीसी छोड़कर चले जाएंगे। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी सामने आई है।

जानकारी के अनुसार, जो बाइडन अगले सप्ताह बुधवार को राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करेंगे। इसी दिन सुबह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वॉशिंगटन डीसी को छोड़कर फ्लोरिडा चले जाएंगे।

बाइडन के शपथ ग्रहण से पहले ट्रंप वॉशिंगटन डीसी छोड़ सकते है

ट्रंप फ्लोरिडा में रहकर नई शुरुआत करेंगे। ट्रंप प्रशासन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि उनका विदाई समारोह ज्वाइंट बेस एंड्रयूज में आयोजित किया जाएगा। यहीं से ट्रंप फ्लोरिडा के लिए रवाना होंगे।

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को जो बाइडन के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल न होने का एलान किया था। ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा था, उन सबके लिए जिन्होंने यह पूछा, मैं 20 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में शिरकत नहीं करूंगा।

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी ने की कोरोना वैक्सीनेशन की शुरूआत