
नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 फीसदी टैरिफ और अतिरिक्त जुर्माना लगाए जाने के ऐलान पर केंद्र सरकार ने संयमित प्रतिक्रिया दी है। इंडिया टुडे के सूत्रों के अनुसार, भारत इस फैसले का जवाब प्रतिरोधात्मक रूप में नहीं देगा, बल्कि कूटनीतिक तरीके से बातचीत की मेज पर समाधान खोजने का प्रयास करेगा।
ट्रंप ने 1 अगस्त से यह टैरिफ लागू करने की घोषणा की है। उन्होंने इसके पीछे रूस से भारत की तेल खरीद और दीर्घकालिक व्यापार अवरोधों को जिम्मेदार ठहराया है। इस पर केंद्र सरकार का कहना है कि वह स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। गुरुवार को लोकसभा में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “भारत देशहित में हर संभव कदम उठाएगा। दोनों देशों के बीच कई दौर की बैठकें हुई हैं, और टैरिफ 10 से 15 फीसदी के बीच तय करने पर बातचीत चल रही है।”
भारत ने दिखाया आत्मविश्वास
सरकारी सूत्रों ने कहा कि भारत इस समय मजबूत और आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था है, जिसे किसी भी दबाव से डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने याद दिलाया कि परमाणु परीक्षण के समय भी भारत पर प्रतिबंध लगाए गए थे, तब देश की अर्थव्यवस्था काफी कमजोर थी। अब हालात बदल चुके हैं।