यूएई: टी20 एशिया कप नौ सितंबर से, आठ टीमें लेंगी हिस्सा

vaibhav gehlot
cricket

लाहौर। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में नौ से 28 सितंबर तक टी-20 एशिया कप खेला जायेगा। एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चीफ मोहसिन नकवी ने सोशल मीडिया मंच पर यह जानकारी साझा की।

इस टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा लेंगी। यह संस्करण टी-20 प्रारुप में खेला जाएगा। एसीसी के पांच पूर्ण सदस्य (भारत, अफगानिस्तान, बंगलादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका) के अलावा यूएई, ओमान और हांगकांग टूर्नामेंट में स्पर्धा करेंगे।