नई दिल्ली। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के कारण, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर अनिर्धारित उड़ानों के लिए प्रतिबंध लगाया गया है। यह प्रतिबंध सुबह 6 बजे से 10 बजे तक और शाम 4 बजे से 7 बजे तक प्रभावी रहेगा।
किसे छूट मिलेगी?
अनुसूचित वाणिज्यिक उड़ानें (Scheduled commercial flights)
सरकारी विमान और हेलीकॉप्टर जिनमें राज्यपाल या मुख्यमंत्री हों
त्वरित प्रतिक्रिया मिशन (Quick reaction missions)
आपातकालीन चिकित्सा निकासी (Medical evacuation flights)
सैन्य और वायुसेना की उड़ानें (Military and Indian Air Force flights)
ये प्रतिबंध भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के तहत आने वाली वैमानिकी सूचना सेवा (एआईएस) द्वारा जारी नोटम (NOTAM) के अनुसार लगाए गए हैं।