तालिबान की वजह से अमेरिका अपने सैनिकों को अफगानिस्तान से वापस बुलाने की प्रक्रिया को धीमा कर सकता है

अमेरिका अपने सैनिकों को अफगानिस्तान से वापस बुलाने की प्रक्रिया को धीमा कर सकता है। इसके पीछे की वजह तालिबान को बताया जा रहा है। यह जानकारी पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने दी है। हालांकि, किर्बी ने जोर देकर कहा है कि राष्ट्रपति ने सितंबर तक अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना को वापस बुलाने का फैसला किया है। लेकिन अब इसे आने वाले समय में बनने वाली परिस्थितियों के हिसाब से तय किया जा सकता है।

किर्बी ने बताया, अफगानिस्तान में हालात लगातार बदल रहे हैं। तालिबान की तरफ से हमले किए जा रहे हैं। साथ कई तरह की हिंसा की खबर है। उनकी तरफ से कई जिलों के मुख्यालों पर भी छापेमारी की जा रही है। अगर आने वाले समय में किसी भी तरह के बदलाव की जरूरत पड़ती है, तो हम इस प्रक्रिया में लचीलापन बनाए रखना चाहते हैं।

तालिबान की वजह से अमेरिका अपने सैनिकों को अफगानिस्तान से वापस बुलाने की प्रक्रिया को धीमा कर सकता है

किर्बी ने कहा, हम लगातर निगरानी रखे हुए हैं। ग्राउंड पर क्या हालात है, हम क्या कर सकने में सक्षम हैं और हमें अफगानिस्तान से बाहर आने में किस तरह के संसाधन की जरूरत है। इस तरह के सभी फैसले समय के साथ लिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-ओली का विवादित बयान, कहा-योग की उत्पत्ति भारत में नहीं, बल्कि नेपाल में हुई